आगरा। मायके वालों ने चालीस लाख खर्च कर एनआरआई दामाद ढूंढा। ससुराल में अतिरिक्त दहेज में क्रेटा कार मांगी जाने लगी। बेटी को दामाद के पास जर्मनी भेजने के लिए मायका पक्ष ने वीजा और चंडीगढ़ ए-वन की परीक्षा के लिए 1.20 लाख खर्च किए। पति ने भारत में रहने की बाेलकर बहाने जहाज में बैठा दिया।
एयरपोर्ट पर कोई लेने नहीं आया, तो विवाहिता अपने भाई को बुलाकर उसके साथ ससुराल पहुंची। ससुरालियों ने लग्जरी कार के बिना प्रवेश देने से मना कर दिया। गाली गलौज कर भगा दिया। जगदीशपुरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
बालाजीपुरम की रहने वाली शिवांगी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 31 जनवरी 2020 को प्रतापनगर के शशांक गोयल से हुई थी। स्वजन ने शादी में 40 लाख खर्च किए थे। ससुर रवींद्र अग्रवाल, सास सुनीता और पति दिए गए दहेज से असंतुष्ट थे। शादी के बाद से ही लग्जरी कार की मांग की जाने लगी। मारपीट कर भूखा−प्यासा रखा गया।

जर्मनी में नौकरी करते हैं शशांक गोयल

पति शशांक गोयल जर्मनी में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। काफी मिन्नतें करने के बाद मायका पक्ष द्वारा वीजा बनवाने के बाद अपने साथ ले गए। वहां पर सुबह जल्दी ऑफिस चले जाते और देर रात को कमरे पर वापस आते। 24 नवंबर 2024 को पति ने भारत में रहकर नौकरी करने की बात कही और उन्हें अकेले जहाज से दिल्ली भेज दिया।

एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे ससुरालवाले

एयरपोर्ट पहंचने पर ससुराल का कोई आदमी लेने नहीं आया था। ससुर को कॉल करने पर उन्होंने घर पर बिना कार के आने न देने की बात कही। भाई को फोन कर बुलाया और उसके साथ ससुराल पहंची तो गाली गलौज कर भगा दिया गया। एक अप्रैल 2025 को स्वजन उनको लेकर ससुराल गए। ससुर ने घर में नहीं घुसने दिया। पति ने कॉल कर जर्मनी की नागरिकता लेने कर बोलकर कुछ न बिगाड़ पाने की धमकी दी।

पीड़िता की शिकायत पर थाना जगदीशपुरा में पति और सास-ससुर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *