पुलिस ने ये तीन आरोपित किए गिरफ्तार
पुलिस टीम ने कुछ समय में तीन आरोपित मोहम्मद असलम, बिलाल हुसैन निवासी हरभजवाला और दानिश निवासी मेहुंवाला माफी खादर को वाहन के साथ आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपित जिस पिस्टल को लहरा रहे थे, वह खिलौना थी। पुलिस ने जब वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंध पर लिया गया है।
अधिवक्ता के घर से चांदी के बर्तन व सामान चोरी
पाश क्षेत्र डालनवाला स्थित अधिवक्ता के घर के ताले तोड़कर चोर चांदी के बर्तन, रसोई के नल व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में डा. माला भारतीय निवाीस राजपुर रोड डालनवाला ने बताया कि वह वकालत करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया था, ऐसे में उन्हें उनकी क्रिया-कर्म के लिए रामनगर जाना पड़ा। इस दौरान वह घर बंद करके गई थी।
ताला टूटा था
29 मार्च की करीब 11 बजे अपने डालनवाला स्थित घर पहुंची तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। घर के सभी दरवाज़े खुले हुए थे। घर के अंदर जाने पर यह पाया कि अलमारियां खुली हुई थीं तथा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर ज्ञात हुआ कि चोर ने घर से रसोई के दोनों नल, बर्तन, मंदिर में रखे चांदी के बर्तन एवं कई कीमती कपड़े चोरी कर लिए हैं। यह देख वह अत्यंत घबरा गई और तत्काल थाने में फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैँ।