मेरठ। परीक्षितगढ़ स्थित पाली क्लीनिक में पाली क्लीनिक संचालक के साथ हुई घटना दिल दहलाने वाली है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की बयानगी सुनकर पुलिसकर्मियों के भी दिल दहल गए। घटना के बारे में उन्होंने बताया कि उनका मकसद क्लीनिक संचालक की हत्या करना ही था।
उन्होंने उसे बेहोशी वाली दबाई दी। होश खोने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। पानी भरी बाल्टी में उसका मुंह डुबाया। जब अचेत होकर गिर गया तो लगा वह मर गया। इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट उस्तरे से काटा गया। पुलिस ने शनिवार को क्लीनिक खोला और जांच कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली। पूरे क्लीनिक व ऊपर बने कमरे की फोटोग्राफी और वीडियो बनाई। इस दौरान घायल के स्वजन भी वहां मौजूद रहे।

आरोप‍ियों की ग‍िरफ्तारी से पर‍िजन भी हैरान

पाली क्लीनिक संचालक के स्वजन ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया तो वह हैरत में रह गए। दरअसल, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि संचालक जिंदा बचेगा। इसी कारण तीनों घर पर चैन की नींद सो रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बताया कि मरीज बनकर एक महिला से दस से ज्यादा कॉल कराई गई। इसके बाद जैसे ही वह क्लीनिक पर आया पहले से ताक में खड़े तीनों आरोपित क्लीनिक पहुंच गए। संचालक को अपनी बातों में फंसाया और ऊपरी कमरे में ले गए। यहां उसे होली की पार्टी की बात कहकर शराब में बेहोशी की दवा दी।

कमरे में फर्श पर फैला था खून

जब उसे बाल्टी के पानी में डुबाकर मारने का प्रयास किया तो जमकर हाथापाई हुई। इसमें बेड भी टूट गया। कमरे का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। क्लीनिक के प्रथम तल के कमरे में पूरे फर्श पर खून फैला था। संचालक को मृत समझकर आरोपित चले गए। क्लीनिक पर आई सफाईकर्मी ने यह हालात देख लोगों को सूचना दी। पाली क्लीनिक संचालक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वजन उसे आनंद हॉस्पिटल से दिल्ली ले गए। यहां उसका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल, उसे स्वजन दिल्ली से मंगलपांडे नगर स्थित ब्रेनवे आर्थो व न्यूरो रिहाब हॉस्पटल ले आए हैं।

तंज कसने पर दोस्त की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

उधर, बुलंदशहर के खुर्जा में तंज कसने पर दोस्त की धारदार हथियार से गर्दन के पीछे की तरफ हमला करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *