आरोपियों की गिरफ्तारी से परिजन भी हैरान
पाली क्लीनिक संचालक के स्वजन ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया तो वह हैरत में रह गए। दरअसल, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि संचालक जिंदा बचेगा। इसी कारण तीनों घर पर चैन की नींद सो रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बताया कि मरीज बनकर एक महिला से दस से ज्यादा कॉल कराई गई। इसके बाद जैसे ही वह क्लीनिक पर आया पहले से ताक में खड़े तीनों आरोपित क्लीनिक पहुंच गए। संचालक को अपनी बातों में फंसाया और ऊपरी कमरे में ले गए। यहां उसे होली की पार्टी की बात कहकर शराब में बेहोशी की दवा दी।
कमरे में फर्श पर फैला था खून
जब उसे बाल्टी के पानी में डुबाकर मारने का प्रयास किया तो जमकर हाथापाई हुई। इसमें बेड भी टूट गया। कमरे का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। क्लीनिक के प्रथम तल के कमरे में पूरे फर्श पर खून फैला था। संचालक को मृत समझकर आरोपित चले गए। क्लीनिक पर आई सफाईकर्मी ने यह हालात देख लोगों को सूचना दी। पाली क्लीनिक संचालक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वजन उसे आनंद हॉस्पिटल से दिल्ली ले गए। यहां उसका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल, उसे स्वजन दिल्ली से मंगलपांडे नगर स्थित ब्रेनवे आर्थो व न्यूरो रिहाब हॉस्पटल ले आए हैं।
तंज कसने पर दोस्त की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
उधर, बुलंदशहर के खुर्जा में तंज कसने पर दोस्त की धारदार हथियार से गर्दन के पीछे की तरफ हमला करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है।