मोदीपुरम। एक पत्नी ने अपने पति पर संगीन आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उससे जबरन गलत धंधा कराने का दबाव बनाता है। जबकि वह ब्यूटी पार्लर का काम करती है। विरोध करने पर पति ने शराब के नशे में रविवार को अपने ही घर में आग लगाई। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपों की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खिर्वा रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को अपने ही घर में आग लगा दी थी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विवाहिता ने इसके बाद केस दर्ज कर जानकारी दी कि उसका पति बेरोजगार है और शराब पीने का आदी है। जबकि वो खुद ब्यूटी पार्लर का काम करती है।
एक महीने से गलत काम करने की बात कर रहा पति
महिला ने आरोप लगाया कि एक माह से उसका पति घर का खर्च चलाने के लिए गलत काम करने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर पिटाई करता है। जिस मकान में वह अपने पति और दो बेटियों संग रहती है, वह मकान भी मायके वालों ने बनवाया था। जेठ और जेठानी से पति की हरकतों के बारे में बताया तो उन्होंने भी अपना संबंध पति से नहीं होने की बात कही।
शराब के नशे में पेट्रोल डालकर लगा दी आग
महिला ने बताया, कि रविवार को भी शराब के नशे में पति गलत काम करने का दबाव बना रहा था, जिसके बाद वह अपनी बेटियों को लेकर मायके चली गई। बाद में पति ने घर के सामान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे सारा सामान जल गया।
इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
"
""
""
""
""
"