गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से दोपहिया वाहन दौड़ रहे हैं। इससे हादसे होने के आसार बढ़ जाते हैं। एक साल में ही डीएमई पर हुए सड़क हादसे में छह दोपहिया सवारों की मौत हो चुकी है।

नियमों का पालन न करने से आए दिन होते हैं हादसे

यातायात पुलिस ने सभी प्रवेश स्थानों पर ट्रैफिककर्मियों की तैनाती की हुई है। इसके बावजूद दोपहिया चालक आसानी से एक्सप्रेसवे में प्रवेश कर जाते हैं। एक्सप्रेसवे पर विपरीत दिशा में वाहन चलाने से भी पूर्व में हादसे हो चुके हैं।
इसके बावजूद खुद पुलिसकर्मी ही विपरीत दिशा में वाहन दौड़ा रहे हैं। सोमवार को वेदांता फार्म हाउस के सामने से भोजपुर टोल प्लाजा तक दैनिक जागरण टीम ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का हाल जाना।

सीन-एक

एक्सप्रेसवे पर दिखी तीन बाइक

एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद से भोजपुर टोल प्लाजा तक करीब 20 किमी की दूरी में ही तीन बाइक मेरठ की तरफ जाती हुई दिखीं। यह हाल दिन में है जब यातायातकर्मियों की तैनाती दोपहिया रोकने के लिए लगी हुई है।

मेरठ से गाजियाबाद लेन पर एक भी दोपहिया दिखाई नहीं दिया। ऐसा मेरठ में काशी टोल प्लाजा पर पुलिस की सख्ती की वजह से भी हो सकता है।

सीन-दो

पुलिस की गाड़ी विपरीत दिशा में दौड़ी

एक्सप्रेस वे पर मेरठ से गाजियाबाद वाली लेन में ईस्टर्न पेरीफेरल कट के पास पुलिस की गाड़ी विपरीत दिशा में आती हुई दिखी। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा है।

पूर्व में विपरीत दिशा में दौड़े वाहनों के कारण एक्सप्रेसवे पर हादसे हो चुके हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी ही यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए।

सीन-तीन

सड़क किनारे खड़े मालवाहक वाहन

एक्सप्रेसवे पर वाहनों की पार्किंग भी प्रतिबंधित है। सोमवार को गाजियाबाद से मेरठ और मेरठ से गाजियाबाद दोनों लेन पर मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़े हुए दिखाई दिए। ऐसे वाहनों के कारण पूर्व में हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी वाहन चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा करते हैं।

इस संबंध में एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि दाेपहिया वाहनों को एक्सप्रेसवे पर रोकने के लिए यातायातकर्मियों की ड्यूटी लगी हुई हैं। ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान भी कर रही है। एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित सफर के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *