लुधियाना से उपचुनाव लड़ सकते हैं केजरिवाल
आप विधायक के देहांत के बाद खाली हुई थी सीट
कुछ दिन पूर्व आप के प्रदेश अध्यक्ष ने दिए थे संकेत
कहा था कोई हिन्दू भी बन सकता है पंजाब का सीएम
उनके इस बयान को पूर्व मे की गई प्लानिंग के तौर पर देखा जा रहा है
दूसरी तरफ दिल्ली के परिणाम के बाद पंजाब मे कॉंग्रेस भी एक्टिव हो गई है
पंजाब मे जल्द देखने को मिलेगी राजनीतिक सरगर्मियाँ
कॉंग्रेस के सीनियर नेता सुखजिन्दर रंधावा काफी एक्टिव हो गए हैं उनका कहना है
हमारे ही नेता उधर गए थे और मतदाता भी अब वो वापस लोटेंगे
" "" "" "" "" "