भाजपा सरकार में हो रहा किसानों का उत्पीड़न-ज़िया चौधरी
मुज़फ्फरनगर:ग्राम संधावली में एक किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने गन्ना किसानों को संबोधित किया।
किसान गोष्ठी में गन्ना किसान वाहिद राणा को सम्मानित किया गया। वाहिद राणा सुजड़ू के उन्नत किसान है व उनके द्वारा एक हेक्टर में 583 कुंतल गन्ने की फसल ली गई है।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने बोलते हुए कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों की आय दुगना करने की बात करती है लेकिन किसानों के बारे में कभी सोचती नहीं है। मुजफ्फरनगर जनपद गन्ने के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है लेकिन दूसरी तरफ सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है।गन्ना किसानों के लिए अभी तक गन्ने का रेट घोषित नही किया गया ना ही अन्य सुविधाओं पर सरकार का कोई कोई मंथन है। इस अवसर पर गन्ना किसान सहकारी समिति के डायरेक्टर शेरा राणा, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,मीर हसन पूर्व चेयरमैन, शकील राणा आदि मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "