कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार प्रयास से सरकार ने लिया बड़ा निर्णय प्रदेश मे किया सरक्युलेशन जारी

अनुज त्यागी

लखनऊ(राजसत्ता पोस्ट) योगी सरकार ने संत सिरोमणि रविदास जयंती पर अवकाश घोषित किया है बता दे इस सन्दर्भ मे योगी सरकार मे कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर पत्र लिखकर संत शिरोमणि रविदास जी के अनुयाइयो की भावनाओं को दृस्टिगत रखते हुए अनुरोध पत्र लिखा था । जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने रविदास जयंती पर प्रदेश भर मे अवकाश की घोषणा की है । बताते चले उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग सभी सर्वजनिक अवकाश बंद करने का लिया था । अवकाश घोषणा के बाद सभी अनुयाइयो मे हर्ष की लहर है।

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पत्र लिखते हुए लिखा था

समस्त सदस्य कपिलवस्तु परिवार एवं समाज के समस्त सम्मानितगण के संलग्न प्रार्थना-पत्र का अवलोकन करने की कृपा करें। जनपद-मुजफ्फरनगर में पिछले लगभग 20 वर्षों से प्रत्येक वर्ष परम्परागत रूप से संत रविदास जी की जयंती पर जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय / सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता रहा है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के कार्यालय अभिलेखों से इसकी पुष्टि भी करायी जा सकती है, परन्तु किन्हीं कारणवश वर्ष-2024 की अवकाश सूची में संत रविदास जयंती पर स्थानीय/सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी से इस सम्बन्ध में वार्ता करते हुए संत रविदास के अनुयायियों द्वारा ज्ञापन दिये गये। तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा सामान्य लोकसभा-2024 में व्यस्त होने के कारण इस पर खेद प्रकट किया गया तथा वर्ष-2025 की अवकाश सूची में आवश्यक रूप से संत रविदास जयंती पर स्थानीय / सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने का आश्वासन दिया गया था।

यह भी अवगत कराना है कि जनपद-मुजफ्फरनगर में संत रविदास जी के अनुयायी अधिक संख्या में निवास करते हैं तथा संत रविदास जयंती पर शुक्रताल सहित जनपद में प्रत्येक गाँव व कस्बों में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन करते हुए पूजा अर्चना करते हैं।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया संत रविदास जी के अनुयायियों की भावना के दृष्टिगत संत रविदास जयंती (दिनांक 12.02.2025) पर जनपद-मुजफ्फरनगर समेत पूरे प्रदेश में निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *