लखनऊ। अबरारनगर इलाके में बुधवार की सुबह कार चालक की लापरवाही से सात साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी बैक करते समय उसका पहिया बच्ची के सिर पर चढ़ गया था।
मृतक बच्ची जोया के पिता आमिर ने बताया कि बुधवार की सुबह बेटी भाई-बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाला समीर नाम का युवक अपनी एसयूवी कार बैक करने लगा। बच्ची एसयूवी के पीछे थी और गाड़ी का पहिया उस पर चढ़ गया।
भाई ने मचाया शोर
हादसा देख जोया के भाई-बहनों ने मदद के लिए शोर मचा दिया। शोर होते ही परिजन व मोहल्ले वाले मदद के लिए दौड़े तो आरोपी समीर गाड़ी लेकर भाग गया। घरवाले बच्ची को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर कर दिया।
इंस्पेक्टर इंदिरानगर ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
घर में मातम का माहौल
जोया के परिवार में मां शरीफुनिशा, बहन जैनब और भाई कासिम हैं। पिता आमिर मजदूरी करते हैं। बेटी की मौत की खबर से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश कर रही है। अभी तक मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
शार्ट सर्किट से रोडवेज बस में धुआं उठते ही भागे यात्री
लखनऊ: तेलीबाग शनि मंदिर चौराहे पर बुधवार की दोपहर करीब एक बजे एक बस में आग लग गई। यातायात कर्मी ने जल्दी ही अस को रुकवाया और किनारे खड़ा करवा दिया। बस के रुकने से पहले ही यात्री गेट की ओर भागने लगे। बस की बैकलाइट के तारों में शार्ट सर्किट हुआ था और बड़ा हादसा टल गया।
बस में सवार थे 30 यात्री
राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में रोडवेज व सिटी ट्रांसपोर्ट की कई बसों में राह चलते आग लग चुकी है। परिवहन निगम की रायबरेली डिपो की बस यूपी 33 बीटी 1945 में करीब 30 यात्री सवार थे। बस के पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी, उसे यातायात पुलिस कर्मी ने देखा और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा।
ब्लीचिंग पाउडर की बोरियाें में लगी थी आग
इसके अलावा बस की डिक्की में ब्लीचिंग पाउडर की बोरियां भरीं थीं उसी में आग लगी थी। यातायात पुलिस ने बोरियों को नीचे उतार कर आग बुझाई। इस बीच बस में बैठे महिला बच्चे सहित अन्य यात्री काफी डर गए थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह जरूर है कि आग बढ़ने पर बड़ा हादसा हो सकता था।
मामले की जांच की जाएगी
ड्राइवर रवींद्र कुमार सोनकर व कंडक्टर देवकरन ने बताया कि करीब पौन घंटे बाद सभी यात्रियों को लेकर रायबरेली रवाना हुए थे। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।