हिसार। एक-दो दिन में ही मौसम में फिर बड़ा बदलाव आने वाला है। अगले एक-दो दिनों के भीतर उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र में वर्षा की संभावना है। राजस्थान में इसका असर तो दिखने भी लगा है। वहां चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन चुका है, जो धीरे-धीरे हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की ओर खिसक रहा है। प्रदेश में शुक्रवार रात से मौसम में बदलाव की संभावना है।
प्रदेश के ज्यादातर जिले वीरवार को धुंध की चादर में लिपटे रहे। कई जगह दृश्यता शून्य रही। वीरवार को करनाल का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करनाल में धुंध के कारण नेशनल हाईवे 152-डी पर बुधवार की रात खड़े ट्रक में कार भिड़ने से एक युवक की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी है। वीरवार को ऊना, बिलासपुर और मंडी में शीतलहर चली।
11 स्थान पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया। सोनीपत में कड़ाके की ठंड के बीच रात के तापमान में कमी होने से ठिठुरन बढ़ गई है। पिछले सप्ताह सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी क्षेत्रों के तापमान में गिरावट देखी गई थी। 11 जनवरी को हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होगी। साथ ही दक्षिण हरियाणा एवं राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं।
नौ दिन में ठंड से 150 और अंबाला में 56 गोवंशी मरे
बढती ठंड गोवंशी पर कहर बनकर टूट रही है। पांच गोशालाओं में पिछले नौ दिनों में करीब 115 गोवंशियों की मौत हो चुकी है। वीरवार को शहर की पांच गोशालाओं में 18 गोवंशी की मौत हुई है। ठंड से गोवंशी को बचाने के लिए गोशालाओं में पुख्ता प्रबंध नजर नहीं आ रहे हैं। अंबाला की गोशालाओं में अब तक 56 गोवंशी की जान जा चुकी हैं।
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, चार दिन बाद फिर से ग्रेप तीन की पाबंदियां लागू दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने वीरवार देर शाम को फिर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तीन की पाबंदियां लागू कर दी हैं। डीजल ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लग गई है।
बीएस चार माडल डीजल और बीएस तीन के पेट्रोल वाहनों पर दिल्ली में प्रवेश पर रोक रहेगी। दिव्यांगों को व्यक्तिगत जरूरत के लिए बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल इंजन के हल्के वाहन के इस्तेमाल की छूट रहेगी। इससे पहले तीन जनवरी को भी ग्रेप तीन की पाबंदी लगाई थी।
" "" "" "" "" "