जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चोपता (ऊखीमठ) पहुंच रहे पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत किये गये हैं विशेष इन्तजाम

दुगलबिट्टा से आगे केवल टायरों में जंजीर (चैन) लगे वाहनों को भेजा जा रहा है आगे

स्थानीय स्तर पर जंजीर (चैन) लगे वाहनो को पर्यटकों की सुविधा के लिए शटल सेवा के रूप किया जा रहा प्रयोग

जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित पर्यटक स्थल चोपता में हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते अत्यधिक संख्या में पर्यटकों का आवागमन जारी है। बर्फबारी होने तथा तत्पश्चात अत्यधिक ठण्ड के चलते यहां तक पहुंचने वाली सड़क पर पाला गिरने के कारण सड़क फिसलन भरी हो चली है, जिस कारण यहां पर वाहन संचालन करना दुष्कर हो रहा है। ऐसी फिसलन भरी सड़कों पर चलने हेतु वाहनों के टायरों पर जंजीर (चैन) लगाने के अलावा ऐसे रास्तों पर वाहन चलाने का अनुभव होना आवश्यक है।
पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो और वे बिना किसी असुविधा के अपने थर्टी फर्स्ट सहित नववर्ष के आगमन का आनन्द बर्फीले मौसम में ले सकें, इसके लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशों पर स्थानीय पुलिस के स्तर से स्थानीय वाहन चालकों के सहयोग से दुगलबिट्टा से चोपता तक पहुंचने हेतु जंजीर (चैन) लगे वाहनों से शटल सेवा प्रारम्भ की गयी है। बाहर से आने वाले पर्यटकों के निजी व बुकिंग कर लाये गये टैम्पो ट्रैवलर वाहनों को दुगलबिट्टा व बनियाकुण्ड में सुरक्षित स्थानों पर पार्क कराने के उपरान्त जंजीर (चैन) लगे वाहनों से आगे भेजा जा रहा है। जनपद पुलिस बाहर से आने वाले पर्यटकों सहित आम जनमानस की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *