हिसार। नए साल की शुरुआत से कड़ाके की सर्दी हो रही है। जनवरी के पहले हफ्ते में दो पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी। इसके बाद लगभग देश के तीन चौथाई भागों में सर्द हवाओं का विस्तार हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं बिहार-झारखंड तक गलन बढ़ेगी। तेलंगाना-महाराष्ट्र तक असर देखा जाएगा।
हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट
हरियाणा में हिसार, जींद, भिवानी, झज्जर, रोहतक समेत कई जिलों में सोमवार रात 12 बजे से ही गहरी धुंध छा गई। इस दौरान दृश्यता शून्य से पांच मीटर तक रह गई।
मौसम से संबंधित एजेंसी स्काइमेट ने बताया है कि पहली जनवरी से छह जनवरी के बीच उत्तर के पहाड़ों पर लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आने की स्थिति बन चुकी है।
मौसम से संबंधित एजेंसी स्काइमेट ने बताया है कि पहली जनवरी से छह जनवरी के बीच उत्तर के पहाड़ों पर लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आने की स्थिति बन चुकी है।
इससे हरियाणा समेत कई राज्यों में तीन से छह जनवरी के बीच वर्षा हो सकती है। इन दिनों में हरियाणा में कोहरे का यलो अलर्ट रहेगा।
"
""
""
""
""
"
हरियाणा में कोहरे-शीतलहर की चेतावनी
प्रदेश में पंचकूला, अंबाला, जींद, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक, मेवात, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी में कोहरे व शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है।
फरीदाबाद में अंगीठी जलाकर सोए दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत
सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में वाहनों के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में रविवार की रात दम घुटने से दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। वे ठंड से बचने के लिए गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो रहे थे।
मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के बांस डीह गांव का रहने वाला संजय यहां परिवार के साथ अभी प्रतापगढ़ में रहता था। दूसरा गार्ड राजेंद्र उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का करोराडांग गांव का मूल निवासी था और सेक्टर-25 में रहता था।