महिला को वाट्सएप पर भेजे अश्लील वीडियो
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के एक मोहल्ले के युवक ने बताया कि वह हापुड़ कचहरी में अधिवक्ता है। करीब एक सप्ताह पहले मोहल्ला शिवपुरी के विनीत अग्रवाल ने पीड़ित की पत्नी के वाट्सएप पर अश्लील वीडियो, फोटो व मैसेज भेजे।
आरोपित ने पत्नी को रुपयों का लालच देकर अंदरूनी अंग दिखाने के लिए कहा। विरोध पर आरोपित ने पत्नी को बदनाम करने की धमकी दी। पत्नी ने मामले की जानकारी पीड़ित व उसके स्वजन को दी। शिकायत के बाद भी आरोपित लगातार उसकी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र से जमानत कराने का प्रयास
उधर, एक अन्य मामले में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के वक्त आरोपित ने स्वयं को अस्पताल में भर्ती दिखाने के लिए स्वजन के साथ मिलकर फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनवा लिया। न्यायालय से लाभ लेने के लिए आरोपित के स्वजन ने प्रमाण पत्र को न्यायालय में दाखिल कर दिया।
न्यायालय में जांच के दौरान मेडिकल प्रमाण पत्र गलत पाया गया। जिसकी जानकारी पर दुष्कर्म पीड़िता की मां ने न्यायालय में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के एक मोहल्ला की महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया था। मामले में आरोपित के खिलाफ पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जिसके बाद से आरोपित जेल में बंद हैं।