बादशाहपुर(गुरुग्राम)। फिल्म बैड न्यूज के गाने तौबा-तौबा से चर्चित हुए सिंगर करण औजला ने रविवार रात आयरिया मॉल में अपने लाइव शो से प्रशंसकों को मस्त कर दिया। उनके गानों पर प्रशंसक घंटों झूमते रहे।
प्रशसंकों की डिमांड को देखते हुए करण औजला का शो मंगलवार को भी आयरिया मॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भी तीन दिन पहले ही बुकिंग हो चुकी है। सोमवार दिन भर प्रशंसक टिकट किसी भी तरह मिल जाए, इस जुगाड़ में लगे रहे।
कई बार स्थिति ऐसी बनी कि उन्हें संभालने के लिए बाउंसरों को आगे आना पड़ा। हर कोई शो को मोबाइल में कैद करना चाहता था। गानों पर डांस करने के दौरान कई बार प्रशंसकों की आपस में झड़प भी हुई।

गुरुग्राम के इन इलाकों से भी आए फैंन्स

शो देखने के लिए शाम छह बजे से ही प्रशंसक पहुंचने शुरू हो गए थे। शाम सात बजते-बजते सैकड़ों प्रशंसक पहुंच गए। गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों से ही नहीं बल्कि दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद से लेकर जयपुर ही नहीं बल्कि चंडीगढ़ से भी काफी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे।

प्रशंसकों में युवाओं की खासकर कालेज विद्यार्थियों की संख्या काफी अधिक थी। रात आठ बजे के बाद करण औजला ने अपना शो शुरू किया। अपने सभी चर्चित गाने उन्होंने प्रस्तुत किए।

प्रशसंकों की डिमांड पर उन्होंने विशेष रूप से अपना चर्चित गाना तौबा-तौबा प्रस्तुत किया। इस पर युवा ऐसे झूमे कि कुछ एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। इससे मारपीट तक की नौब आ गई थी।

एक सप्ताह पहले ही बुकिंग पूरी

करण औजला के प्रति दीवानगी किस कदर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शो के लिए आनलाइन बुकिंग एक सप्ताह पहले ही हो चुकी थी। लोग ब्लैक में टिकट खरीदने के लिए घुमते नजर आए। जो बुकिंग नहीं करा पाए वे सीधे मॉल पहुंच गए।

ताकि किसी तरह शो में शामिल होने का मौका मिल जाए लेकिन सैकड़ों प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी। माल की क्षमता से अधिक प्रशंसकों के पहुंचने से आसपास के इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बाउंसरों ने की मारपीट

चर्चा है कि बाउंसरों ने कार्यक्रम में आए प्रशंसकों के साथ मारपीट की। शिकायत बादशाहपुर थाने तक पहुंच चुकी है लेकिन इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। इस मामले की जानकारी लेने के लिए बादशाहपुर थाना प्रभारी को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

कॉन्सर्ट में लड़ाई झगड़े का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में वीआईपी क्षेत्र में कुछ लोग एक-दूसरे को आपस में गालियां देते नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *