संभल। संभल के दीपा सराय स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई दो दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई। अधिकारियों ने सांसद के आवास की पहुंचकर छत पर चढ़कर बिजली कनेक्शन की पूरी जांच की।
संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।”
संभल के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने कहा, “एक मीटर में 5.5 किलोवाट लोड दर्ज था। दूसरे मीटर की रीडिंग दूसरे अधिकारी ने नोट की थी, मैं उससे डेटा जुटाऊंगा।”
बिजली विभाग की टीम एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह भारी पुलिस और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची। जहां बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को लगे स्मार्ट मीटिंग की रीडिंग ली और पूरे परिसर का मुआयना किया।

मीटरों को जांच के ल‍िए भेजा गया

बता दें क‍ि दो दिन पहले इनके आवाज से उखाड़े गए पुराने मीटर में रीडिंग नहीं मिली थी। उन मीटरों को जांच के लिए भेजा गया है। इसी क्रम में अधिकारी मीटर की रीडिंग लेने पहुंचे हैं।

गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण

समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण ली है। उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की वैधानिकता को चुनौती दी है। याचिका में प्राथमिकी रद्द करने के साथ ही अंतिम फैसला आने तक गिरफ्तारी व पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के आसार हैं।

संभल में बुधवार को भी बिजली चेकिंग की गई। तड़के पांच बजे सरायतरीन में 20 घरों में चोरी से बिजली की सप्लाई जाती मिली। इसके अलावा एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी पकड़ा गया है। 11 ई-रिक्शा जब्त किए गए हैं।

मंगलवार को सांसद बर्क के आवास से पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था। पुराने मीटर का ब्योरा निकाला गया, तो चौकाने वाली जानकारी सामने आई। कई महीनों से उनका बिल जीरो आ रहा था। मीटर में एक भी यूनिट बिजली का इस्तेमाल नहीं हुआ था। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराने मीटर को लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *