18 दिसंबर से धन्यवाद दौरे पर निकलेंगे सीएम सैनी
हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी और सभी प्रशासनिक सचिवों को उनके विभाग की विभिन्न जिलों व विधानसभा स्तर पर पूरी हो चुकी परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने को कह दिया गया है। उन विकास कार्यों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिनका शिलान्यास होना है। इनमें सीएम की घोषणाएं शामिल हैं। भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है।
जिला स्तर पर होगा समस्याओं का समाधान
प्रत्येक जिले के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री अपने चंडीगढ़ निवास पर हर रोज सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनते हैं। कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनका निस्तारण जिला स्तर पर ही संभव है, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से लोग सीधे सीएम कार्यालय पहुंचते हैं।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और अपने प्रधान सचिव के माध्यम से जिले के अधिकारियों को कहा है कि यदि जिला स्तर पर कोई समस्या ऐसी है, जिसका समाधान पॉलिसी मैटर अथवा कानूनी मामले की वजह से संभव नहीं है, तो उसकी लिखित में सीएम कार्यालय को जानकारी दी जाए, अन्यथा अधिकतर समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही होना चाहिए। पंचकूला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कह दिया गया है कि वे सुस्ती छोड़कर अब चुस्त-दुरुस्त हो जाएं। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम सैनी स्वयं कर रहे समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री ने राज्य में हर रोज सुबह के समय लगने वाले समाधान शिविरों के प्रति अधिकारियों की उदासीनता को भी गंभीरता से लिया है। नायब सैनी इन शिविरों की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। अपने धन्यवाद दौरे के दौरान नायब सैनी अचानक किसी भी जिले में लगने वाले समाधान शिविर में जाएंगे और वहां औचक निरीक्षण करेंगे, ताकि यह जांचा जा सके कि लोगों की सुनवाई ठीक ढंग से हो रही है अथवा नहीं।
मुख्यमंत्री पूर्व में ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ प्रदेश की जनता ने राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को स्पष्ट रूप से हिदायतें दी जा चुकी हैं।
इन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम हो चुके तैयार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 दिसंबर से अपना धन्यवाद दौरा शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री 18 दिसंबर को सायं तीन बजे पंचकूला के कालका पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं तथा जनता का आभार जताएंगे। 19 दिसंबर को कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा में सायं तीन बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का 22 दिसंबर को हिसार के उकलाना में दो बजे कार्यक्रम होगा।
23 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे करनाल की इंद्री विधानसभा और कुरुक्षेत्र की पिहोवा विधानसभा में दो बजे पहुंचकर जनता का धन्यवाद करेंगे। 25 दिसंबर को रेवाड़ी के कोसली विधानसभा में कार्यक्रम होगा। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम होंगे।
मुख्यमंत्री पहले 11 बजे करनाल की असंध विधानसभा तथा दो बजे गुरुग्राम की सोहना विधानसभा में पहुंचेंगे। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हिसार की नलवा और दो बजे महेंद्रगढ़ विधानसभा में धन्यवाद दौरा करेंगे। 29 दिसंबर को जींद की नरवाना विधानसभा में पहुंचेंगे।