देहरादून। अवैध संबंधों में आड़े आ रहे पति को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को छिपाने के लिए आरोपित महिला तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रिश्तेदारों के साथ पति का शव अस्पताल लेकर पहुंची।
घटना के बारे में अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के गले पर निशान व कानों से खून निकल रहा था। पोस्टमार्टम करवाने का पता चला कि व्यक्ति की हत्या की गई है। जांच के बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से सूचना मिली कि मोटर मैकेनिक परविंदर निवासी कमालपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर वर्ततान निवासी पित्थुवाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी को अस्पताल भेजा गया। शव के पंचायत नामा की कार्यवाही के दौरान मृतक के गले में निशान व कानों से खून निकल रहा था, ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के भाई सुमित की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

कुछ संदिग्धाें से की पूछताछ

पुलिस ने मृतक के स्वजनों व आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। वहीं कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। स्वजनों व आसपास से पूछताछ में परमिंदर की पत्नी सरिता व परमिंदर के चचेरे भाई अनुज कुमार के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिली। पुलिस ने सरिता व अनुज कुमार को शक आधार पर हिरासत में लेकर उनके सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया तो रविवार रात को उन्होंने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के घर से घटना में इस्तेमाल की गई चुन्नी बरामद कर ली है।

यूपीसीएल में संविदा पर लाइनमैन है आरोपित अनुज

एसएससपी के अनुसार पूछताछ में आरोपित अनुज ने बताया कि वह यूपीसीएल में संविदा पर लाइनमैन है और वर्तमान में आइएसबीटी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर में नियुक्त है। वह वर्ष 2017 में गांव से अपने चचेरे भाई परविंदर के पास देहरादून आया था तथा वर्ष 2020-2021 में निरंजरनपुर से आइआइटी की थी। इस दौरान उसका व परविंदर की पत्नी सरिता का आपस में प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भनक जब परमिंदर को लगी तो उसने सरिता व अनुज को डांटा। इसके बाद उनका आपस में विवाद हो गया।
परमिंदर ने अनुज को घर से निकाल दिया। छोड़कर जाने के बाद भी अनुज व सरिता आपस में मिलते जुलते रहते थे व फोन पर लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे। अनुज ने परमिंदर के घर के निकट ही अलग कमरा लिया हुआ था। टोकने के बावजूद सरिता अनुज से मिलने जाया करती थी। दोनों के बीच प्रेम इतना बढ़ा कि दोनों ने शादी करने की योजना बनाई और दोनो ने परमिंदर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

परमिंदर की हत्या करने के लिए गली की लाइट ही काट दी

रविवार देर रात्रि आरोपित अनुज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बिजली घर पर था। इस दौरान सरिता ने उसे वाट्सएप काल कर परमिंदर के काफी नशे में होने व उसे रास्ते से हटाने की बात कहकर घर बुलाया। अनुज अपनी प्रेमिका सरिता के घर पहुंचा तो देखा कि मोहल्ले में काफी रोशनी है। पकड़े जाने के डर से आरोपित ने मोहल्ले के ट्रांसफर के सर्किट को बंद कर दिया। इससे मोहल्ले की लाइट चली गई। उसके बाद आरोपित सीधे परविंदर के घर पहुंचा, जहां परविंदर बच्चों के साथ सो रहा था। इस दौरान आरोपित सरिता बच्चों को उठाकर ऊपर वाले कमरे में ले गई तथा बच्चों को ऊपर वाले कमरे में छोड़कर नीचे आ गई।

नशे में था परविंदर

परविंदर काफी नशे में था जिसका फायदा उठाकर अनुज ने दरवाजे के पीछे टंगी चुन्नी से उसका गला दबा दिया। परविंदर ने जब बचाव करने का प्रयास किया तो सरिता ने उसका सिर कई बार बैड के सिराहने पर पटका, जिससे वह अचेत हो गया। इसके बाद दोनों आरोपितों ने चुन्नी से परमिंदर का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित अनुज मौके से वापस ट्रांसपोर्ट नगर बिजली घर में आ गया जबकि सरिता बच्चों के साथ सोने के लिए चली गई। पुलिस ने दोनों के मोबाइल भी कब्जे में लिए हैं, जिसमें दोनों के बीच चेट होनी पाई गई है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *