इंस्टीट्यूट में 4 लड़कियां काम करती मिलीं
सीएम फ्लाइंग ने देर रात को सिटी थाने में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी। मामला दर्ज करने की प्रकिया जारी है। सीएम फ्लाइंग टीम सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, साधु राम, दिनेश कुमार, गुरमीत सिंह, कुलवंत सिंह ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट बंता सिंह के नेतृत्व में 11 बजे छापेमारी की। इंस्टीट्यूट में चार लड़कियां काम करती मिलीं।
कई यूनिवर्सिटी और बोर्ड के नाम से जारी हैं अधिकतर दस्तावेज
हिमाचल प्रदेश के कांगडा की एआरएनआई यूनिवर्सिटी की 21 डीएमसी, श्री कौशल दास यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ की 16, मेवाड़ विश्वविद्यालय के विभिन्न कागजात, पैरा मेडिकल काउंसिल मोहाली की तीन डीएमसी, मानद यूनिवर्सिटी हापुड़ यूपी की 11, ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ओएमआर शीट का एक पैकेट, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व मैनेजमेंट दिल्ली की पांच डीएमसी, राजीव गांधी पैरा मेडिकल कौंसिल दिल्ली की चार डीएमसी बरामद हुई हैं।
इसके अलावा महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय उतराखंड गढवाल की तीन डीएमसी,आईएनइएस सोल्यूशन एनसीटी दिल्ली डिप्लोमा इन कंप्यूटर एजुकेशन नौ डीएमसी, वेस्ट बंगाल वोकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर की डीएमसी के चार सैट, ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान रायुपर छत्तीसगढ़ की 42 डीएमसी और चार पेपर छापने वाले कागज, विभिन्न संस्थानों के लेटर पैड, मुक्त विद्यालय कौशल शिक्षा बोर्ड 7 डीएमसी, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चार डीएमसी, झारखंड ओपन स्कूल 6 डीएमसी, महामाया शिक्षा परिषद की तीन डीएमसी और छह सैट, मुक्त विद्यालय शिक्षा परिषद राजस्थान की 11 डीएमसी बरामद हुईं हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद, बिहार मुक्त विद्यालय, गुरुकुल शिक्षा परिषद हरिद्वार, उत्तराखंड ओपन स्कूल, महामाया शिक्षा परिषद, झारखंड स्टेट ओपन स्कूल, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, मध्यकालीन शिक्षा परिषद राजस्थान, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की 40 डीएमसी, इंदिरा गांधी विधिक एंव प्रबंधन संस्थान की सात डीएमसी, राजीव गांधी इंडस्ट्रीयल वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के छह सैट, ओपीजीएस यूनिवर्सिटी चूरू राजस्थान की चार डीएससी, आइईसी हिमाचल प्रदेश की सात डीएमसी बरामद हुईं।