पैगाम ए इंसानियत के जिम्मेदारों ने अपनी संस्था के नाम के अनुरूप मिसाल कायम की. मसलन जन्मदिन पर लीक से हटकर मानवता की सेवा की गई

रविवार 8 दिसम्बर को पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे संस्था द्वारा ग़रीबों को पांच सौ कम्बल वितरित किये गये. इस अवसर पर शहर के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष आसिफ राही ने बताया कि हर वर्ष 8 दिसम्बर को संस्था उनका जन्मदिन मनाती है जिसमे जन मानस की सेवा अलग -अलग तरीके से अंजाम दी जाती है. पात्र लोगो को ढूंढकर उनको कम्बल वितरित किये जाते हैं. इसके अलावा पेड़ लगाना संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान करना शामिल है
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सांसद हरेंन्द्र मलिक, सपा नेता राकेश शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी,डा रविश आलम ख़ान,ट्रांसपोर्ट एसो से संजीव कुमार, स0 रविंद्र सिंह,गुरू सिंह सभा से स0 जसप्रीत सिंह,स0 देवेन्द्र सिंह, स0 कुलदीप सिंह,स0 मोनू सिंह,आशीष त्यागी, विक्रांत ऊमा किरण,भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी,अशोक अग्रवाल,कृष्ण गोपाल मित्तल,डा नज्मुल हसन ज़ैदी,गौहर सिद्दीकी,मौलाना ख़ालिद ज़ाहिद, मौलाना मुकर्रम क़ासमी, मौलाना मूसा कासमी,इकराम कस्सार, महबूब आलम एडवोकेट,नईम कस्सार,सभासद अन्नू कुरैशी,शाहिद आलम,नौशाद कुरैशी,हसीब राना,शहज़ाद अहमद,नूर हसन सलमान,मो अहमद खान,इशरत त्यागी,साजिद त्यागी सहित सभी धर्मो व पार्टी के गणमान्य लोग मौजूद रहे.


संस्था की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार अरशद राही दिलशाद पहलवान,मजहर राही, फैज़ान अंसारी, अमीर आज़म, अज़ीम खान,शहज़ाद कुरैशी,दिलशाद अंसारी,सैफ राही,समद राही,ज़िया-उर-रहमान, अब्दुल हमीद,शहजाद राही,राहत अली ने महमानो का स्वागत किया !

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *