दो साल की बेटी को बहाने से लेकर गया आरोपित
आरोप है कि वह अपने छोटे साले की दो वर्षीय बेटी को टॉफी दिलवाने के बहाने घर से ले गया। साथ ही जंगल की तरफ ले जाकर गन्ने के खेत मे उसके साथ दुष्कर्म किया। जंगल में बच्ची को रोता देखकर कुछ लोगों ने स्वजन को जानकारी दी। मामले में स्वजन ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही बच्ची को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। जहां से उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी आया संदिग्ध व्यक्ति
शनिवार रात को जहांगीरपुर पुलिस सूचना के आधार पर परोरी नहर चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा पुलिस द्वारा किया गया, लेकिन वह रुका नहीं और बाइक को तेजी से लेकर नहर की पटरी की तरफ भागने लगा। कुछ ही दूरी पर जवां पुल के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
पुलिस से घिरता देखा तो कर दिया फायर
अपने आपको पुलिस से घिरता हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग की। जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की, तो बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कल्लू बागपुर पलवल हरियाणा बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपितों को अस्पताल में कराया भर्ती
सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने उससे तमंचा और चोरी की बाइक भी बरामद की है।