गोरखपुर। देवरिया जिले के होली बलिया गांव के रहने वाले विशाल सिंह की 16 नवंबर एकौना क्षेत्र में निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके स्वजन ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें दो आरोपितों को देवरिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। गुरुवार को तीसरे आरोपित फैज को कचहरी जाते समय पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में दबोच लिया। फैज पर 25 हजार का इनाम रखा गया था।
देवरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और आरोपितों के खिलाफ एकौना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण की गई थी, लेकिन पुलिस को आरोपितों तक पहुंचने में समय लग रहा था।
जांच में जुटी पुलिस ने गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र और कौड़ीराम इलाके में आरोपितों की तलाश शुरू की। घटना के दूसरे दिन शाहपुर के रजा खान और एक सप्ताह बाद कौड़ीराम के राहुल अली को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी थी। गुरुवार को देवरिया पुलिस ने तीसरे आरोपित शाहपुर के जेल बाईपास पर रहने वाले फैज को सिविल लाइंस इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
जांच में जुटी पुलिस ने गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र और कौड़ीराम इलाके में आरोपितों की तलाश शुरू की। घटना के दूसरे दिन शाहपुर के रजा खान और एक सप्ताह बाद कौड़ीराम के राहुल अली को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी थी। गुरुवार को देवरिया पुलिस ने तीसरे आरोपित शाहपुर के जेल बाईपास पर रहने वाले फैज को सिविल लाइंस इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह कचहरी जा रहा है। वहीं, देवरिया के रुद्रपुर में रहने वाले चौथे आरोपित विनोद जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि वह बहुत जल्द चौथे आरोपित को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेंगे।
एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि विशाल सिंह की हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विनोद जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अपराधियों के मन में कानून का डर हो।
भाई की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल
गला कसकर भाई की हत्या करने वाले आरोपित को खोराबार थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। सोनवे उर्फ अगहर गांव के रहने वाले 27 वर्षीय अमरचंद की सोमवार रात में हत्या कर दी गई।
परिवार के लोगों का आरोप था कि दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने वाले ने किशोरी के स्वजन ने वारदात को अंजाम दिया है। जांच में पता चला कि छोटे भाई दीपचंद ने मां और भाभी के साथ मिलकर अमरचंद की हत्या की थी।
बुधवार को अमरचंद की पत्नी रेखा ने आरोपिताें पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों के भूमिका की जांच चल रही है।