संभल। जामा मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में सर्च कर रही पुलिस टीम को गुरुवार को तीन खोखे और एक मिसफायर कारतूस मिला है। इनमें दो खोखे 7.65 एमएम के और एक 12 बोर के हैं। 7.65 एमएम और 12 बोर के खोखे पर यूएस मेड लिखा है। 12 बोर का एक मिस फायर है।
इससे पहले तीन दिसंबर को एक पाकिस्तानी खोखा और पांच कारतूस  मिले थे। हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल होने से जिला पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी संपर्क करने की तैयारी कर रही है।

बैलेस्टिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि खोखे व कारतूस को बैलेस्टिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 7.65 एमएम वाले कारतूस देश में प्रतिबंधित हैं। विदेशी कनेक्शन को भी देखा जा रहा है। मुख्यालय से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी अवगत कराया जाएगा। संभव है पूरे मामले में कोई बड़ी साजिश पर्दे के पीछे से हो रही हो।

जामा मस्जिद के मंदिर होने का वाद दायर होने पर सर्वे का आदेश दिया

सिविल जज की कोर्ट ने 19 नवंबर को जामा मस्जिद के मंदिर होने का वाद दायर होने पर सर्वे का आदेश दिया। पहली बार उसी दिन एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने वीडियो ग्राफी कराई। इसके बाद 24 नवंबर को दूसरी बार वीडियोग्राफी कराने के दौरान हिंसा हो गई। पथराव और फायरिंग में चार लोगों की मृत्यु हो गई। 30 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

पुलिस कर रही है तलाश

मंगलवार को जामा मस्जिद के पास नाले और झाड़ियों में तलाशी के दौरान पुलिस को छह कारतूस व खोखे मिले थे। इनमें एक खोखे पर पीओएफ लिखा है। यह नाइन एमएम का है। .32 बोर के कारतूस पर मेड इन यूएसए लिखा होने से उसे अमेरिका का माना जा रहा है। यह मिस फायर है। एफएन स्टार लिखे तीसरे कारतूस की फारेंसिक टीम जांच कर रही है। इसके अलावा तीन कारतूस देसी मिले थे।

जुमे की नमाज को लेकर संभल में सतर्कता बरती जा रही है। 30 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। गुरुवार को डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने प्रमुख लोगों और धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर कहा कि नमाज के दौरान जामा मस्जिद पर भीड़ एकत्र न हो। एसपी कृष्ण कुमार ने भी लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। इधर, डीआइजी मुनिराज जी की अगुआई में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस-पीएसी के साथ शहर में पैदल मार्च किया।

सांसद के खिलाफ जांच शुरू

23 जून, 2024 को एक गांव में कार से टकराकर ग्रामीण गौरव की मृत्यु होने के मामले में एएसपी श्रीशचंद ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने शिकायतकर्ता गौरव के पिता समरपाल सिंह से हादसे से जुड़े साक्ष्य मांगे हैं। साथ ही चार्जशीट को न्यायालय से वापस मंगाने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने फहद को चालक बताकर जेल भेजा था।

समरपाल सिंह ने एसपी को पत्र सौंपकर बताया

बुधवार को समरपाल सिंह ने एसपी को पत्र सौंपकर बताया था कि हादसे वाले दिन कार सपा सांसद जियाउर्रहमान चला रहे थे। कार में उनकी बहन भी बैठी थीं। हादसे के बाद वह चले गए। पुलिस ने मिलीभगत कर दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *