संतकबीर नगर। औद्योगिक विकास प्राधिकरण गोरखपुर के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेकर मंत्री नंदगोपाल नंदी लखनऊ लौट रहे थे। इसी बीच उनके पुलिस स्कोर्ट वाहन की शनिवार रात लगभग नौ बजे कांटे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर से हल्की टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
कांटे चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि स्कोर्ट में चल रहे कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोट आई है। दुर्घटना के बाद सभी वाहन बस्ती की ओर रवाना हो गये ।

गीडा में मुख्यमंत्री के साथ थे नंदी

गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के सूत्रधार व शिल्पकार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी ने उत्तर प्रदेश को बदहाली के अतीत से खुशहाली के नए दौर में प्रवेश करते देखा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में समाज का प्रत्येक वर्ग, जनपद परिवर्तन का साक्षी बना है। आज उनके मार्गदर्शन में यूपी की पहचान उस संगम के रूप में हुई है जहां सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक प्रगति का मिलन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सतत मार्गदर्शन में गीडा औद्योगिक विकास के पथ पर बढ़ते हुए नित नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है।
वहीं एक दूसरे मामले में सड़क हादसे में महिला की मृत्यु के मामले में महुली पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। महुली थाना के बनियाभार गांव निवासी इंद्रावती देवी अपने भाई शंभू पुत्र राम नारायण के साथ मायके से गत 24 नवंबर को बाइक से शाम के करीब 5:30 बजे अपने घर आ रही थी।
वह महुली थाना के मैनसिर चौराहे के निकट पहुंची थी। इसी दौरान टेंपो की चपेट में आने से वह व उनके भाई घायल हो गए। इंद्रावती देवी के सिर में अधिक चोट लगने के कारण जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में मृत्यु हो गयी थी।
थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि मृतक महिला के बेटे मोहनलाल की तहरीर पर अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed