गोरखपुर। एयर इंडिया में पायलट रही सृष्टि तुली की मृत्यु के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिवार का कहना है कि होनहार और जुझारू बिटिया आत्महत्या नहीं कर सकती है। मुंबई के फ्लैट में उसके साथ अनहोनी हुई है। परिवार ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
गोरखपुर में अपने परिवार और दोस्तों के बीच सृष्टि हमेशा अपने जुझारू स्वभाव और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं। उनके बड़े पापा विवेक तुली का कहना है कि सृष्टि ने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और हमेशा अपने सपनों के लिए लड़ती रहीं। परिवार यह मानने को तैयार नहीं कि वह आत्महत्या कर सकती है।
उनका कहना है कि आदित्य पंडित सृष्टि से लगातार पैसे लेता था। बैंक स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि 31 अक्टूबर को सृष्टि ने आदित्य के परिवार को 15 हजार रुपये और 5 नवंबर को 50 हजार ट्रांसफर किए। मुंबई पुलिस उसकी मौत के पीछे छिपे सच को उजागर करें।

परिवार को इन बातों से है अनहोनी का संदेह

कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सृष्टि का शव डेटा केबल से लटका मिला, जो केवल डेढ़ मीटर लंबा था। कमरे का पंखा सीधा था, जबकि सामान्य परिस्थितियों में ऐसा संभव नहीं। जिस रात की घटना बताई जा रही है उस दिन सृष्टि से मां श्वेता व स्वजन की बात हुई थी। वह बिलकुल सामान्य थी। सुबह 4.30 बजे आदित्य पंडित उसकी फ्लैट पर क्या करने गया।

उड़ान सीरियल देख पायलट बनने का देखा था सपना

सृष्टि के परदादा हंसराज तुली पंजाब पुलिस और दादा मेजर नरेंद्र कुमार तुली भारतीय सेना में थे जिनसे वह काफी प्रभावित थी।उड़ान सीरियल देखकर उसने पायलट बनने का सपना देखा था।

यह है मामला

25 वर्षीय सृष्टि तुली मुंबई के अंधेरी में रहती थीं। वह एअर इंडिया में पायलट थीं। 25 नवंबर को अपने फ्लैट में मृत पाई गई। सृष्टि 27 वर्षीय आदित्य पंडित के साथ पिछले दो वर्षों से रिलेशनशिप में थीं। सृष्टि के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि वह उसे प्रताड़ित करता था और गाली देता था।20 दिन पहले ही वह गोरखपुर से मुंबई गई थी। बुधवार को गोरखपुर में राजघाट पर पायलट का अंतिम संस्कार किया गया। पिता विशाल तुली ने मुखाग्नि दी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *