रवि अत्री व सुभाष को भी किया था गिरफ्तार, दोनों जेल में हैं बंद
ईडी ने आरोपित रवि अत्री व सुभाष को बीते दिनों अपने केस में भी गिरफ्तार किया था और उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। रवि प्रयागराज जेल तथा सुभाष मेरठ जेल में बंद है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पहले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
ईडी ने जब्त की थी 1.02 करोड़ रुपये की संपत्ति
ईडी ने छह अगस्त को दोनों परीक्षाओं का पेपर लीक कराने में शामिल रहे मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा व सुभाष प्रकाश की 1.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थीं। जल्द कुछ अन्य संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी।
एसटीएफ ने की थी गिरफ्तारी
एसटीएफ ने सिपाही भर्ती का पेपर लीक कराने में शामिल रहे राजीव, सुभाष, रवि अत्री व अन्य आरोपितों काे गिरफ्तार किया था। बाद में आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक कराने में भी इनकी भूमिका सामने आई थी। ईडी भी दोनों मामलों की जांच कर रहा है। आरोपितों ने मानेसर, रीवा व भोपाल स्थित रिसार्ट में अभ्यर्थियों को बुलाकर उनसे मोटी रकम वसूली थी।