कानपुर। बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए भाई ने भी तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसी दौरान चली गोली उसकी ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। पिता लहूलुहान बेटी को गोद में लेकर निजी अस्पताल भागा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात भर स्वजन बेटी को लेकर इधर-उधर भागते रहे। रविवार सुबह घटना खबर पूरे गांव में फैल गई। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मां की तहरीर पर बेटी की गैर इरादतन हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कल्याणपुर के नानकारी में रविवार को राहुल यादव की बहन शिवानी की बरात आनी थी। शनिवार शाम को मेहंदी की रस्म हो रही थी। साढ़े सात बजे राहुल बहन की बरात में हर्ष फायरिंग की तैयारी के लिए तमंचा चेक कर रहा था। तमंचे में कारतूस फंसा हुआ था। अचानक फायर हो गया और गोली जीने से उतर रही राहुल की ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी।

एक तरफ बहन की शादी, दूसरी तरफ बेटी की मौत

खून से लथपथ मासूम लुढ़कते हुए नीचे तख्त पर आकर गिरी, जिससे उसके सिर पर भी चोटें आईं। स्वजन उसे लेकर निजी अस्पताल भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर रात उसका शव लेकर पिता घर पहुंचा। एक तरफ बहन की शादी और दूसरी तरफ बेटी की मौत। परिवार को सूझ नहीं रहा था कि क्या करें, इसी उधेड़बुन में रात बीत गई।

सुबह गांव में घटना की जानकारी हुई तो सूचना थाने तक पहुंच गई। करीब 11 बजे पुलिस घर पहुंची तो गौरी का लहूलुहान शव मिल गया। पुलिस ने पिता राहुल को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, रिश्तेदारों ने निर्णय लिया की सादे समारोह में विवाह संपन्न किया जाए। उसके बाद रविवार रात करीब 10 लोग बरात लेकर पहुंचे। घर के बगल में ही खाली पड़े प्लाट में बरातियों का स्वागत हुआ। घर के आगंन में गड़े मंडप में ही शिवानी ने फेरे लिए। उस दौरान उसके आंसू थम नहीं रहे थे। साथ फेरे ले रहा होने वाला पति उसे लगातार शांत करा रहा था।

खुद को गोली मारने वाले शख्‍स की मौत

उधर, औरेया क्षेत्र के गांव पन्हर में शनिवार देर रात युवक ने कुछ लोगों की धमकियों से परेशान होकर खुद हो गोली मार ली थी। गंभीर हालत में पुलिस ने 50 शैय्या जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां से युवक को कानपुर रेफर किया गया था। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *