गोरखपुर। सहजनवां के कोमा बाग के पास गुरुवार की सुबह खून से लथपथ युवक का शव मिला। बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या की है। युवक की पहचान क्षेत्र के सीहापार निवासी 32 वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल के रूप में हुई जो जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय था।
फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। मौके पर युवक के स्वजन और रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं।
कोमा बाग के लोग सुबह शौच के लिए गए तो देखा कि बिना नंबर की एक बाइक खड़ी और पास में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ गीडा प्रशाली गंगवार और एसओ विशाल उपाध्याय मौके पर पहुंचे।
जेब में मिले कागज से युवक की पहचान सीहापार में रहने वाले वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल पुत्र कृष्ण प्रताप के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी उत्तरी ने छानबीन की तो पता चला कि युवक के सिर में गोली मारी गई है जो पार हो गई है।
परिवार के लोगों ने बताया कि विशाल बुधवार की शाम को चार बजे घर से बिना बताए बाइक से निकला था। दो माह पहले कसरवल में कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी। भाइयों में छोटे विशाल के पिता खेती कार्य करते हैं। एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।
व्यापारी की हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग
व्यापारी के हत्यारोपित को जल्द सजा दिलाने के लिए स्वजन ने मुकदमे का विचारण फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांगी की है।बुधवार को कपड़ा व्यापारी के परिवार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। व्यापारी अनिल गुप्ता की मां इंद्रावती और पत्नी जूही गुप्ता ने एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हत्यारोपित सैफ को सजा मिलने के बाद ही उन लोगों को चैन मिलेगा।
सैफ को गिरफ्तार करने वाली टीम को उन्होंने धन्यवाद दिया। चिलुआताल के एकला नंबर एक के यादव टोला निवासी कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता की पांच नवंबर की रात में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दो दिन बाद पुलिस ने हत्यारोपित सैफ को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *