कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में आयोजित जनसभा में कैराना की सांसद इकरा हसन ने कहा कि इरफान सोलंकी और नसीम सोलंकी के परिवार के साथ आज जो हो रहा है वैसा ही मेरे साथ भी दो साल पहले हुआ है। अब किसी दूसरे के साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए सभी को मिलकर लोकतंत्र विरोधी भाजपा से लड़ना होगा।
मकबरा, ग्वालटोली और करनैलगंज ऊंची सड़क में आयोजित जनसभाओं में उन्होंने कहा कि जो यहां पर हो रहा है , जो हालात यहां बनाए गए हैं। वैसे ही हालात से दो -साल पहले मैं भी गुजरी हूं। मैं समझती हूं कि एक घरेलू महिला पर क्या गुजरती है जब वह अपना घर छोड़कर बाहर निकलती है।  हजारों – लाखों लोगों से मुखातिब होती है। जो दिलेरी हमारी बहन नसीम सोलंकी दिखा रही हैं यह तारीफ के काबिल हैं।
आप सब लोगों को इरफान भाई बनकर चुनाव लड़ना है। क्योंकि यह जो सरकार है , यह तानाशाह सरकार है। झूठे आरोप लगाकर हमारे लोगों को जेल में डाल रही है। सीसामऊ का यह चुनाव नहीं होना चाहिए था। जीती हुई सीट को यह लोग छीनना चाह रहे हैं। यह सरकार अलग -अलग जगहों पर लोकतंत्र को छीन रही है। तो आपको जवाब देना है। इस तरह से करारा जवाब दीजिए कि जैसा इस परिवार के साथ किया है मेरे परिवार के साथ किया है। ऐसा किसी दूसरे के साथ नहीं कर सकें।
इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मो. हसन रूमी , चुनाव प्रभारी सुनील यादव साजन, पूर्व विधायक गजाला लारी , संजय सिंह बंटी सेंगर शैलेंद्र यादव मिंटू, विधायक फहीम इरफान मौजूद रहे। इससे पहले सपा प्रत्याशी ने पालिका स्टेडियम, ग्वाल टोली, रामबाग, सुदर्शन नगर में जनसंपर्क भी किया।

नसीम सोलंकी की प्रचार

कानपुर : सीसामऊ सीट के उपचुनाव में प्रचार कर रही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की प्रचार गाड़ी का मंगलवार को कर्नलगंज पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई है।

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का प्रचार वाहन कर्नलगंज में तेज आवाज में चुनाव प्रचार कर रहा था। इस पर किसी ने शिकायत की तो पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रचार वाहन पर पांच साउंड बाक्स लगे थे जबकि इसे दो साउंड बाक्स लगाने की अनुमति दी गई थी।

कर्नलगंज इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर तीन साउंड बाक्स हटवाकर चालान किया गया है। इसके साथ ही उन्हें आगे से अधिक साउंड बाक्स लगाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने बताया कि उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है।

कर्नलगंज पुलिस ने जब्त किए 1,69,400 रुपये

उपचुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। सोमवार की देर रात कर्नलगंज के कायस्थाना चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि चार पहिया वाहन में रखा 1,60,400 रुपये नकद मिला था, जिसे ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। आयकर विभाग के साथ ही अन्य एजेंसियों को सूचना दी गई है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *