इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मो. हसन रूमी , चुनाव प्रभारी सुनील यादव साजन, पूर्व विधायक गजाला लारी , संजय सिंह बंटी सेंगर शैलेंद्र यादव मिंटू, विधायक फहीम इरफान मौजूद रहे। इससे पहले सपा प्रत्याशी ने पालिका स्टेडियम, ग्वाल टोली, रामबाग, सुदर्शन नगर में जनसंपर्क भी किया।
नसीम सोलंकी की प्रचार
कानपुर : सीसामऊ सीट के उपचुनाव में प्रचार कर रही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की प्रचार गाड़ी का मंगलवार को कर्नलगंज पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई है।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का प्रचार वाहन कर्नलगंज में तेज आवाज में चुनाव प्रचार कर रहा था। इस पर किसी ने शिकायत की तो पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रचार वाहन पर पांच साउंड बाक्स लगे थे जबकि इसे दो साउंड बाक्स लगाने की अनुमति दी गई थी।
कर्नलगंज इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर तीन साउंड बाक्स हटवाकर चालान किया गया है। इसके साथ ही उन्हें आगे से अधिक साउंड बाक्स लगाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने बताया कि उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है।
कर्नलगंज पुलिस ने जब्त किए 1,69,400 रुपये
उपचुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। सोमवार की देर रात कर्नलगंज के कायस्थाना चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि चार पहिया वाहन में रखा 1,60,400 रुपये नकद मिला था, जिसे ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। आयकर विभाग के साथ ही अन्य एजेंसियों को सूचना दी गई है।