कासगंज। नेशनल हाईवे 530 का निर्माण किया जा रहा है। यहां खुदाई के दौरान पीली मिट्टी निकाली जा रही है। इसी मिट्टी को लेने के लिए आसपास गांव की महिलाएं मंगलवार सुबह मोहनपुरा स्थित हाईवे पर पहुंच गईं। वह खुदाई कर मिट्टी निकाल ही रही थी, इसी दौरान मिट्टी की ढाय गिर गई। इसमें आठ महिलाएं दब गई।

घटना की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राहत कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर जिला प्रशासन की टीम, पुलिस और क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत मौके पर आ गए। टीम ने जेसीबी की मदद से मिट्टी को हटाने का काम किया गया। एक एक कर सभी महिलाओं को निकाल लिया गया है। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है।
जिला अस्पताल में चिकित्सक ने एक बच्ची समेत चार महिलाओ को मृत घोषित किया है। जिलाधिकारी मेगा रूपम व एसपी अपर्णा रजत कौशिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। टीम मौके पर तलाश कर रही है कि और कोई महिला तो नहीं दबी है।

हादसे में मृत महिलाएं व बच्ची

  • सरस्वती पत्नी रघुवीर, निवासी रामपुर थाना बाजार कासगंज उम्र 27 वर्ष
  • राम बेटी पत्नी दानपाल उम्र 27 वर्ष, निवासी कासगंज
  • प्रेमा देवी पत्नी गंगा प्रसाद उम्र 36 वर्ष, निवासी कासगंज
  • पिंकी पुत्री मनपाल सिंह उम्र 10 वर्ष, निवासी कासगंज

हादसे में घायलों के नाम, दो घायलों को इलाज के बाद रेफर किया

  • माहेश्वरी पत्नी चंद्रपाल निवासी रामपुर थाना व जिला कासगंज उम्र 42 वर्ष उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है।
  • कृष्ण पत्नी सुरेश निवासी कुन्नौर थाना वाला कासगंज उम्र 45 वर्ष उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया है।
  • प्रेम सिंह पुत्र नाथू सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी
  • अर्जुन पुत्र शिशुपाल उम्र 8 वर्ष निवासी कातोर
  • हेमवती पत्नी भूपेंद्र उम्र 36 वर्ष निवासी रामपुर हेमवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *