घने कोहरे के कारण पैसेंजर ट्रेन के चालक धीमी रफ्तार से निकले
सोमवार की सुबह बदायूं बरेली रेल मार्ग पर जब दबतोरी स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो यहां कोहरा ही दिखा। चालक भी लाइट जलाकर ही ट्रेन को चलाता हुआ दिखा। स्टेशन पर तो दृश्यता 10 से 30 मी ही थी।
मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार को भी तापमान में कोई खास अंतर नहीं दिखेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 11 से 16 नवंबर तक लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा।
सुबह के समय कोहरा छाने का है मौसम विभाग का पूर्वानुमान
सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जो धीरे-धीरे हल्का होकर साफ हो जाएगा। मौसम में हल्की धुंध की स्थिति रहेगी, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय जगह-जगह हल्का कोहरा छा सकता है।
बरेली में कुछ दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है, कि 20 नवंबर के बाद रात के साथ दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगेगा। माह के अंत तक ठंड बढ़ने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में अभी वर्षो की संभावना नहीं है। हालांकि बरेली के पास उत्तराखंड में कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जो ठंड को और बढ़ा सकती है।

