मुजफ्फरनगर
मीरापुर से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट व समर्थन की अपील को लेकर समाजवादी पार्टी के चरथावल विधानसभा से विधायक पंकज मलिक द्वारा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इससोपुर,मोरना छछरौली,वजीराबाद सहित कई क्षेत्रों मे घर घर जाकर जनसंपर्क करते हुए वोट व समर्थन की अपील की।
समाजवादी पार्टी विधायक पंकज मलिक ने कहा की किसान मजदूर नौजवान भाजपा सरकार में दुखी है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार में युवाओं किसानों मजदूरों महिलाओं के हित के लिए कोई योजना नहीं है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा हर जाति वर्ग को सम्मान व उनके हित के लिए कार्य करते रहे हैं। संविधान तथा पीडीए को सम्मान के लिए मीरापुर से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को विजयी बनाकर गठबंधन को मजबूती देनी होगी। जनसंपर्क में उनके साथ समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष कपिल मलिक चौधरी रविंदर प्रधान, मिंटू प्रधान, समाजवादी पार्टी जिला सचिव रमेश चंद शर्मा,राज किशोर शर्मा, चौधरी कंवरपाल, वीरेंद्र प्रधान सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "