मुज़फ्फरनगर:-शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर कच्छोली में गोवंशो के बड़ी संख्या मेँ अवशेष मिलने की सूचना पर विश्व हिन्दू महासंघ के जिला मंत्री ठा.अंकित पुंडीर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों मेँ जबरदस्त रोष का माहौल है
अंकित पुंडीर ने बताया की पुलिस भी मोके पर पहुंची पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराया और कहा की देखने मेँ ये ही लगता है की लम्बे समय से यहां गौकशी की घटना को कारित किया जा रहा है आज ज़ब ग्रामीण अपने खेतोँ पर कार्य कर रहे थे तब उन्हें बदबू आई तो जाकर देखा तो होश उड़ गए तभी उन्होंने हमें सूचना करी सभी मेँ इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है पुलिस प्रसासन से हमारी मांग है की गौ हत्यारों को पकड कर जल्दी यमराज के दर्शन कराए आज गौवर्धन पर्व पर इस तरह की घटना ने ह्रदय को झकझोर कर रख दिया है जल्दी ही कार्यवाही नहीं होती तो विहीम सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा,इस दौरान निशांत,अंकित,अक्षय,भानू,अरुण प्रताप,राजेश,सूरज,प्रेमसिंह,ओमप्रकाश सहित सेकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "