वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। वह वाराणसी समेत देशभर से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन की 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को लोगों को समर्पित करेंगे। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम दोपहर लगभग डेढ़ बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सबसे पहले रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में नवनिर्मित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय जाएंगे। वह कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में 90 करोड़ रुपये से बने चिकित्सालय का लोकार्पण करने के बाद विशिष्टजन से संवाद करेंगे। मोदी दोपहर तीन बजे सड़क मार्ग से सिगरा स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे।
23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे
लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वाराणसी समेत देश से जुड़ी 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास समेत 380.13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं वाराणसी की जनता के हवाले करेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन समेत कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में अकादमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल के निर्माण की नींव भी रखेंगे।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से संस्कृत विद्यालयों के बच्चों व अस्पतालों में तीमारदारों के लिए दोपहर का निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे। पीएम स्टेडियम में चार हजार से अधि खिलाड़ियों समेत लगभग 24 हजार काशीवासियों को संबोधित करेंगे और शाम छह बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
रीवा, अंबिकापुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल, सरसावा को सिविल इन्क्लेव
प्रधानमंत्री काशी से ही मप्र में रीवा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन, छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन, उप्र में सरसावा एयरपोर्ट में बने सिविल इन्क्लेव का लोकार्पण करेंगे। 5,911 करोड़ लागत से बनने जा रहे वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के अलावा आगरा, बिहार के दरभंगा और बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पर बनने जा रहे सिविल इन्क्लेव की नींव रखेंगे।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र प्रसाद वितरण का शुभारंभ
प्रधानमंत्री सिगरा से ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र से वितरण होने वाले दोपहर के भोजन का शुभारंभ करेंगे। 59 संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों व बीएचयू समेत अन्य अस्पतालों में बेसहारा लोगों तक निश्शुल्क प्रसाद के रूप में भोजन भेजा जाएगा। शुभारंभ के दिन तीन हजार लोगों तक भोजन जाएगा। इसके बाद नियमित दोपहर में पांच हजार लोगों को भोजन मिलेगा। वैन संचालित कर इसका ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो जाएगा।