मुजफ्फरनगर। मुस्लिम धर्म के खिलाफ हिंदू युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर डाले जाने के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे में हंगामा किया। सीओ को ज्ञापन सौंपने के बाद पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया, लेकिन रात में यह अफवाह फैल गई कि पुलिस ने आरोपित को छोड़ दिया है जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने कांधला रोड पर कोतवाली मोड़ के निकट जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया।

शनिवार की देर शाम कस्बे के एक असामाजिक तत्व ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने बुढाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद पुलिस ने आरोपित युवक की पहचान की और हिरासत में ले लिया। रात लगभग पौने दस बजे अफवाह फैल गई कि आरोपित युवक को पुलिस ने छोड़ दिया है। उसके बाद मुस्लिम समाज के लोग कुरैशी पुलिया पर एकत्र हुए और भीड़ के रूप में कोतवाली की तरफ बढ़ना आरंभ कर दिया।

कांधला रोड पर कोतवाली मोड़ के निकट पहुंच कर भीड़ ने जाम लगा दिया। बाद में जमीयत उलमा ए हिंद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाकर वापस जाने के लिए कहने लगे, लेकिन भीड़ मौके पर ही जमा रही। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस भी मौके पर आ गई और लोगों को समझाया कि आरोपित को छोड़ा नहीं गया है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपित युवक को पकड़ा गया है, किसी ने उसे छोड़े जाने की अफवाह फैला दी। जांच की जा रही है।

10 लोगों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की

जाम लगा रहे लोगो के बीच सीओ गजेंद्र पाल सिंह व एसडीएम राजकुमार ने कहा कि 10 लोग समिति बनाकर साथ चले और आरोपित को थाने में देखकर आए। जमीयत उलेमा हिंद के शेरदीन राणा, आसिफ कुरेशी, तहसीम, नसीम, गज्जू पठान आदि के साथ करीब 10 लोगों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की ओर वापस आकर उन्होंने लोगों को बताया कि आरोपित पुलिस हिरासत में है। जमीयत उलेमा हिंद के आस मोहम्मद की ओर से घटना की तहरीर दी गई है।

सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद जाम खोल दिया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *