सरोजनीनगर। कानपुर रोड स्थित गुडौरा निवासी एवं बीजेपी नेता मनीष यादव के घर में घुसकर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची मां के साथ भी धक्का-मुक्की की। इसके बाद लूटपाट कर हवाई फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित मनीष ने बताया कि बुधवार दोपहर गांव के अंकुल यादव, श्यामू यादव, राहुल समेत अन्य चार लोग साथियों के साथ घर के गेट पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। उनकी मां ने विरोध किया तो धक्का मुक्की कर घर में घुस गए। उन लोगों ने लोहे की राड व धारदार हथियार से दरवाजे पर मारकर बुलाया। इसके बाद जान से मारने की नीयत से गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान जेब में रखे दस हजार रुपये और गले से सोने की जंजीर लूट ली। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो हवाई फायरिंग कर फरार हो गए।
" "" "" "" "" "