सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज 10 व्हील चेयर एवं पांच स्ट्रेचर का दान किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्थान के डायरेक्टर एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ विक्रम सिंह(एम एस) जी उपस्थित रहे l संस्थान के निदेशक डॉ सी एम सिंह जी ने स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर पुष्प
अर्पण कर उसका लोकार्पण कीया तथा दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, दानदाताओं में श्री मदन गोपाल गुप्ता द्वारा 5 स्ट्रेचर एवं 5 व्हीलचेयर तथा संस्थान के संरक्षक प्रदीप सिंह जी ने 5 व्हीलचेयर दान किया , लोहिया संस्थान से डॉ0संजय भट्ट डॉ0 अनुराग अग्रवाल डॉ0 आशीष सिंघल डॉ वी के शर्मा सहित अनेक जूनियर चिकित्सक उपस्थित रहे l सभी चिकित्सकों ने प्रदान किए गए उपकरणों पर पुष्पार्चन किया एवं संस्थान के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की, संस्थान के महा संगठन मंत्री श्री ओमप्रकाश पांडे एवं सचिव आनंद पांडे जी ने बताया की निदेशक महोदय द्वारा मरीज के हित में दिया गया कोई भी काम आगे भी सेवा संस्थान करती रहेगी, कार्यक्रम में संस्थान के डॉ संजय गुप्ता सतीश प्रशांत विक्की जी धीरेंद्र वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
" "" "" "" "" "