गोंडा। मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कराने गए तीन युवक पिपरहीघाट स्थित मनवर नदी में डूब गए, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया। जबकि, दो युवक लापता हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस लापता युवकों की तलाश करा रही है। वही परिवारीजन का रोरोकर हाल बेहाल है। गांव के लोगों की भीड़ जुटी है, लेकिन अभी तक युवकों का पता नहीं चल सका है।
बताया जाता है कि महुलीखोरी निवासी सत्यम विश्वकर्मा, मंजीत गुप्ता व राकेश कुमार शनिवार की शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कराने गए थे। तीनों प्रतिमा का विसर्जन कराने के लिए मनवर नदी में उतर गए। तीनों नदी की धारा में डूबने लगे।