मुजफ्फरनगर,समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी की याद में मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित “नेताजी स्मृति सप्ताह” अंतर – जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज मुज़फ्फरनगर और मेरठ के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोहन त्यागी ने बताया कि मेरठ में टॉस जीतकर पहले बालेबाजी करने का निर्णय लिया। मेरठ ने 40 ओवर में 261 रनों का बड़ा लक्ष्य मुजफ्फरनगर के सामने रखा।
दिव्यांश त्यागी ने शानदार 34 गेंद पर 84 रनों का योगदान दिया तो वही अर्जुन ने 54 रन बनाए। मुजफ्फरनगर की ओर से अजय और आयुष ने दो-दो विकेट लिए।
मुजफ्फरनगर में रनों का पीछा करते हुए 39 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। हर्ष ने शानदार 85 रन बनाए तो वही अश्मित ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर चरथावल के विधायक पंकज मलिक ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि हम सब खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ते हैं माननीय मुलायम सिंह जी के स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी खेल भावना के साथ सौहार्द स्थापित करने का काम करेगा।
इस अवसर पर बाहर संघ के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का भविष्य है अपने खेल भावना का सम्मान किया है अपने मैदान पर संगठित होकर खेल दिखाकर हम सबको आनंदित और उत्साहित किया आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर मनोज पुंडीर ने कहा कि इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों में उत्साह पैदा करते हैं नेताजी एक खिलाड़ी भी रहे और उन्होंने देश के लिए जो काम किया वह सचमुच हम सब में जोश भरता है।
इस अवसर पर चरथावल से विधायक पंकज मलिक बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा प्रदेश सचिव इलम सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी, सलीम मलिक तहसील मंसूरी समाजवादी पार्टी नेता असद पाशा,नंदू शर्मा, अक्षय कुमार शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष, डॉ अनिल कुमार, विकास राठी रोहित चौधरी वसुंधरा रेजिडेंसी के डायरेक्टर, आशुतोष त्यागी श्री हरी एनक्लेव रुड़की के डायरेक्टर, ओम देव, संजय शर्मा, अनुज त्यागी पवन त्यागी अंकुर, योगेंद्र, बालियान यूथ बिग्रेड जिला उपाध्यक्ष वसीम अंसारी विवेक,पलक, आदिल, अभिनव, लकी और अली मौजूद रहे।