गाजियाबाद
डासना देवी मंदिर के बाहर एक साधु को गाली देने के मामले में भाजपा नेता उदिता त्यागी ने थाना प्रभारी के खिलाफ विरोध जताते हुए धरना शुरू कर दिया है। उदिता त्यागी का आरोप है कि पुलिस द्वारा साधुओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे हिंदू समाज में आक्रोश है। आज डसना मंदिर में जाने का प्रयास कर रहे लोगों को रोकने समय इंस्पेक्टर पर साधु संत को गाली देने का आरोप लगा है जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है,
धरने में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगे राम त्यागी सहित सर्व समाज के लोग मौजूद हैं
वही डॉक्टर उदिता त्यागी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक एक्स पोस्ट करते हुए लिखा है
आज शिवशक्ति धाम डासना की महापंचायत में आने वाले एक भी किसी हिन्दू में कोई जरा सा भी पुलिस से कोई झगड़ा नहीं किया।
पुलिस ने पूरी नृशंसता के साथ लाठीचार्ज किया और अब निर्दोष हिन्दुओ को जेल भेजने पर उतारू है।
ये अन्याय की पराकाष्ठा अब हमे आंदोलन करने के लिये विवश कर रही है।
अगर ये अन्याय हुआ तो सुबह से सभी सन्यासियो सहित कमिश्नर साब के आवास पर आमरण अनशन करूंगी।
डॉ उदिता त्यागी
वही डॉक्टर उदिता त्यागी एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए कहा है यह लड़का मुजफ्फरनगर से आया था जिसका नाम रचित त्यागी है आज वह डसना से गायब है
बता दे आज हिन्दुओ की 36 बिरादरियों ने एक डासना मन्दिर में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया था, जिसमें भारी संख्या में भीड़ जुट गई थी जिसको रोकना का प्रयास स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया गया, आज महापंचायत में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी भारी जन समर्थन के साथ वहां पर पहुंचे थे।
" "" "" "" "" "