गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के विवादित बयान के बाद तनाव का माहौल है। इस बीच, हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया।
पुलिस की ओर से महापंचायत की अनुमति नहीं दी गई। कार्यक्रम को लेकर मंदिर के आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए। डासना देवी मंदिर पर भीड़ जुटने से रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते में ही काफी लोगों को रोक लिया।