लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भड़काऊ भाषण देने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर पुलिस का डंडा चलेगा। इस संदर्भ में डीजीपी प्रशान्त कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति किसी भी स्तर पर नरमी न बरती जाए। त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करने व सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि मिशन शक्ति के पांचवें चरण को शुरू करने के लिए महिला बीट प्रणाली को और अधिक सक्रिय किया जाए।
रविवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय लखनऊ में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरूआत की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जल्द ही मिशन शक्ति अभियान का पांचवा चरण शुरू किया जाना है। इसे लेकर संबंधित अधिकारी विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर सारी तैयारियां पूरी कर लें। साथ ही महिला बीट प्रणाली को और सक्रिय किया जाए।
" "" "" "" "" "