देवरिया में 4 सितंबर को CCTV में कैद कक्षा आठ की दो छात्राओं से हुई छेड़खानी में फरार चल रहे मनचलों की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पकड़े गए मनचलों के नाम रितिक यादव और धीरज पटेल हैं. दोनों थाना तरकुलवा के बंजरिया के रहने वाले हैं.दोनों शोहदों के पैर में गोली लगी है। इनके पास से दो तमंचे मिले हैं।


इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनमें एक नाबालिग बताया जा रहा है। इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने शुक्रवार रात ही दबोच लिया था। यह आरोपियों से छेड़खानी के वक्त फोन पर बात कर रहा था,इस मामले को लेकर लगातार विपक्ष हमलावर हो रहा था, यह कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का क्षेत्र है।।

