लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक इकाना स्टेडियम में ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पिच पर उतरकर बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया। योगी ने दो गेंदों पर शॉट लगाए। साथ में मौजूद लखनऊ बेंच के सीनियर जज जस्टिस एआर मसूदी मौजूद रहे l
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल में टीम भावना को महत्व देते हुए कहा कि खेल हम सबको साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। टीम वर्क से सफलता की संभावना अधिक हो जाती है और टीम वर्क न होने से असफल होने की गुंजाइश भी उतनी ही ज्यादा हो जाती है। हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन हर हार एक नया सबक होती है और नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

