उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शिकार करने आए एक भेड़िए को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला है. बहराइच में पिछले कुछ दिनों में भेड़िया महिला समेत 10 बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. इस क्षेत्र में हो रहे भेड़िए के हमले से लोगों में आतंक फैला हुआ था. शिकार करने आए भेड़िए को देखते ही लोगों ने घेर लिया और फिर बाद में उसको पीट-पीटकर मार डाला.
बहराइच समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है. प्रदेश में भेड़ियों के हमले से पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हजारों लोग घायल हो चुके हैं. ऐसे ही एक मामला रामगांव थाना क्षेत्र के तहत आने वाले तमाचपुर गांव से सामने आया है. जहां एक भेड़िया बकरी का शिकार करने पहुंचा, लेकिन वह खुद ही शिकार हो गया. इस गांव में पिछले तीन महीनों से भेड़िया आतंक का प्रयार्य बना हुआ था.
भेड़िए को पीट-पीटकर मार डाला
भेड़िया गांव में जानवर का शिकार करने पहुंचा था. गांव वालों पिछले काफी समय से भेड़िए के आतंक से परेशान थे. जैसी ही गांव वालों ने भेड़िए को गांव में देखा तो उन्होंने भेड़िए को घेर लिया और फिर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पिछले कुछ महीनों से बहराइच में 6 भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था, जिसमें से 5 को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था, लेकिन बाकी एक लंगड़े भेड़िए ने लोगों की नाक में दम कर रखा. जिसको लोगों ने अब पीट-पीटकर मार डाला है.
" "" "" "" "" "