[ad_1]

कूड़ा उठान में लापरवाही बरतने पर कंपनियों के खिलाफ निगम ने की कार्रवाई

Trending Videos

विभिन्न मामलों में तीनों कंपनियों पर 97526 रुपये का जुर्माना लगाया

नगर निगम ने शनिवार को दून पॉम सिटी गेट के सामने से कूड़ा नहीं उठाने और मुख्य मार्ग पर कूड़ा खाली करने पर कंपनी पर 60 हजार का जुर्माना लगाया। इसके अलावा आईडी कार्ड न होने, शत-प्रतिशत कूड़ा उठान न होने और कार्मिकों की वर्दी न होने पर भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया।

नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार सुबह डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रीकरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। कूड़ा एकत्रीकरण के लिए अनुबंधित कंपनी सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट ने पाॅम सिटी के निकट स्थित प्वाइंट से कूड़ा नहीं उठाया था। वहीं, कंपनी के वाहन ने कारगी स्थित ट्रांसफर स्टेशन के निकट मुख्य मार्ग पर कूड़ा खाली कर दिया। इन दोनों मामलों में 60 हजार रुपये का चालान किया गया। इनमें कूड़ा नहीं उठाने पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया।

सनलाइट वेस्ट मैनेजमेंट और इकॉन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रीकरण करने वाले वाहनों के न चलने, कर्मचारियों के बिना वर्दी के होने, बिना आई कार्ड के कार्य करने में 3850 एवं 2500 का अर्थदंड लगाया। इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट सर्विस की गाड़ियों ने शनिवार को डोर-टु-डोर कूड़ा एकत्रीकरण शत-प्रतिशत नहीं किया। जिसके चलते मासिक बिल से 31,176 रुपये की कटौती की गई। सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी ने वार्ड 28, वार्ड 29 और वार्ड 48 और रेस कोर्स एरिया निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कूड़े का निस्तारण कराया गया।

[ad_2]

Source link

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *