[ad_1]
सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चौथे दिन उत्तराखंड की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। 104 मुकाबलों में कई बालिकाओं ने गोल्ड मेडल जीते, जिनमें बलूनी पब्लिक स्कूल की यशस्विनी भट्ट, अंजलि…
सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चौथे दिन उत्तराखंड की बालिकाओं ने दबदबा कायम किया। हरिद्वार बाईपास स्थित सोशल बलूनी स्कूल में शनिवार को मुकाबले खेले गए। बाक्सिंग प्रतियोगिता में शनिवार को 104 मुकाबले हुए। इसमें अंडर-14 वर्ग में बालकों की 22, अंडर-19 वर्ग में बालिकाओं की 10, अंडर-17 वर्ग में बालिकाओं की 25, अंडर- 17 वर्ग में बालकों की 26, अंडर-19 वर्ग में बालकों की 20 बाउट हुई। इसमें बलूनी पब्लिक स्कूल की यशस्विनी भट्ट, अंजलि विद्वान और श्रेया रावत ने गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा नैनीताल की पलक बिष्ट, द इंडियन एकेडमी देहरादून की साक्षी, होली चाइल्ड स्कूल बिलासपुर की डिंपल, मोहनलाल बाल विद्या मंदिर नैनीताल की प्रतिष्ठा सिंह, कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल आगरा की सौम्या कुमारी, आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटाउन देहरादून की अंशिका नेगी और स्वीटी ने फाइनल मुकाबले में प्रतिद्धंदी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। मौके पर राजेंद्र अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, शहीद चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट, देहरादून बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link