[ad_1]
I
IIजिलाधिकारी सविन बंसल के निरीक्षण के बाद जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में औषधी वितरण के दो काउंटर और बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल पांच काउंटर होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
I
I
I
Iछह सितंबर को डीएम ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण किया था और मरीजों की समस्याएं सुनीं। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में तीन औषधी काउंटर होने से लंबी लाइन लगती है। डीएम ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दवा के काउंटर बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए थे। अब जिला अस्पताल में औषधी वितरण के लिए दो काउंटर बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
I
Iनिरीक्षण में डीएम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी और व्यवस्था संभाल रही संस्था पर अर्थदंड भी लगाया था। प्रमुख अधीक्षक अस्पताल ने सफाई व्यवस्था का काम देख रही संस्था अलायंस सिक्योरिटी सर्विसेज को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए उसके बिल से 10 प्रतिशत की कटौती की है। चेतावनी दी कि यदि कोई भी विवाद या हड़ताल होगी या सफाई व्यवस्था प्रभावित होगी तो जुर्माने के रूप में बिल से प्रतिदिन एक प्रतिशत की कटौती की जाएगी।I
[ad_2]
Source link