[ad_1]
{“_id”:”66e4acb8311fc01ce1056be4″,”slug”:”there-is-no-blood-bank-in-the-district-hospital-dm-was-surprised-to-hear-this-dehradun-news-c-5-1-drn1030-500730-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun News: जिला चिकित्सालय में नहीं ब्लड बैंक, सुनकर हैरान रह गए डीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
I
IIस्वास्थ्य विभाग को फॉगिंग और दवा छिड़काव की मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश
I
I
I
Iअस्पताल में ब्लड बैंक बनाने के दिए निर्देश
I
I डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में डीएम सविन बंसल को जब पता चला कि जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक नहीं है तो वह हैरान रह गए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के अधिकारियों से कहा कि ब्लड बैंक धरातल पर लाने के लिए तेजी से काम शुरू किया जाए। ब्लड बैंक होने से मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संयुक्त सर्वे कर भूमि व फंड की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा।
I
Iशुक्रवार शाम ऋषिपर्णा सभागार में डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम के लिए निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने दवा एवं फॉगिंग की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को देते हुए फॉगिंग और दवा छिड़काव की मशीनें स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों ने फॉगिंग मशीन की कमी बताई तो डीएम ने मशीनें दोगुनी करने के निर्देश देकर कहा कि इस कार्य में धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। डीएम ने कड़े शब्दों में अधिकारियों से कहा कि कमरों के भीतर बैठक व समन्वय से काम नहीं चलेगा। सरकारी मशीनरी को फील्ड में उतारना होगा। अधिकारियों को मॉनिटरिंग के साथ ही स्वयं एवं अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्याें का मूल्यांकन करना होगा।
I
I
I
I
I
Iडेंगू के संबंध में शिकायत या परामर्श के लिए ये नंबर
I
I
I
Iडेंगू से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत और चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 18001802525 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा सफाई तथा अन्य शिकायतों के लिए नगर निगम और आपदा कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं। नगर निगम के नंबर 0135-2652571, मोबाइल नंबर 9084677355, 9259412340 पर संपर्क किया जा सकता है।I
[ad_2]
Source link