नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो जाने वाली वेस्टइंडीज टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल टीम के कोच फिल सिमंस ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो उसने जहां जिम्बाब्वे की टीम को हराया वहीं स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी टीम से उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम ने अपने ग्रुप में सबसे नीचले पायदान पर खत्म किया था।
सिमंस ने सोमवार रात वेस्टइंडीज क्रिकेट द्वारा जारी एक बयान में कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि यह सिर्फ टीम नहीं है जिसकी हार चोट पहुंचा रही है बल्कि गर्वित राष्ट्रों का भी हम प्रतिनिधित्व करते हैं।” “यह निराशाजनक और दिल दहला देने वाला है। “हम इसमें अच्छे नहीं थे और अब हमें अपनी भागीदारी के बिना टूर्नामेंट प्ले-आउट देखना होगा। यह पल पीड़ा देने वाला है और मैं अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से दिल से माफी मांगता हूं।
उनके कोचिंग पद के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ, 18 महीने के शुरुआती कार्यकाल के बाद, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज को 2016 टी 20 वर्ल्ड कप दिलाने में मदद की थी। उनके कार्यकाल में टीम ने टेस्ट और वनडे में भी कुछ अच्छे परिणाम दिए। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और बांग्लादेश पर सीरीज जीती थी। लेकिन T20I वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें इस बार जल्दी बाहर जाना पड़ा।
2021 में पांच में से चार गेम और पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में तीन में से दो मैचों में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज होगी आखिरी असाइनमेंट
सिमंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए प्रभारी बने रहेंगे, जो 30 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि वह वर्ल्ड कप से बाहर होने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर होने वाले मंथन में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि “व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह फैसला एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा हूं।”
" "" "" "" "" "