नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। दिन पर दिन जाह्नवी और भी बोल्ड होती जा रही हैं। पार्टी हो या फिर कोई और मौका वो अपने लुक से फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। लेकिन कई बार स्टार्स अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से काफी अनकंफर्टेबल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही जाह्नवी कपूर के साथ भी देखा गया। जाह्नवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने कपड़ों की वजह से कैमरे के सामने काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं।

बार-बार ब्लाउज संभालती दिखीं जाह्नवी

जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्म मेकर अमृत पाल सिंह की दिवाली पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर की शिमरी साड़ी के साथ रिवीलिंग ब्लाउज पहना था। उनकी इस साड़ी का ब्लाउज इनता ज्यादा डीप था, जिसमें वो काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रहीं थीं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी कार में बैठी हैं और जैसे ही कैमरे की लाइट उन पर पड़ती हैं वो अपने कपड़ों को लेकर काफी असहज महसूस कर रही थीं। वो बार-बार अपने ब्लाउज को साड़ी के पल्लू से ठीक करती नजर आ रही हैं। वहीं पैपराजी लगातार उनकी फोटो क्लिक करते दिख रहे हैं।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 29 जुलाई को उनकी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ रिलीज हुई है। इस मूवी को लेकर जाह्नवी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। जाह्नवी की ये फिल्म साउथ की मूवी का रीमेक है। साउथ की इस मूवी में नयनतारा ने लीड रोल में नजर आईं थीं। गुड लक जेरी को जाह्नवी के करियर की बेस्ट फिल्म कहा जा रहा है क्योंकि एक्ट्रेस की एक्टिंग दमदार है। इस मूवी के अलावा जाह्नवी के खाते में ‘बवाल’ मूवी भी है। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं। इसी के साथ ही जाह्नवी ‘जन गण मन’ में भी काम कर रहीं हैं। इसमें जाह्नवी साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगी। इन सबके साथ ही जाह्नवी के पास करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ भी है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *